Savdhan Hindustan

Udaipur girlfriend Murder: 4 साल बाद खुला Living Relationship में महिला के कत्ल का राज

Episode Summary

राहुल राज के मुताबिक उस दिन महिला ने उसकी कपड़े धोने के धोवने से जोरदार पिटाई भी की... इस पर उसे गुस्सा आ गया और उसने भानुप्रिया का गला दबा दिया...महिला की मौके पर ही मौत हो गई...आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला की मौत हो जाने के बाद वो घबरा गया था...अब उसके समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे क्या न करे... लाश को ठिकाने लगाने के तरीके उसे सूझ ही नही रहे थे..ऐसे में उसने टीवी पर आने वाले क्राइम शो के कई एपिसोड देख डाले..वो तो कह रहा कि उसने क्राईम शो केे 1300 एपिसोड देख डाले...एक एपिसोड में उसे मिल गया ऐसा आइडिया जो उसे सही लगा...ये आइडिया था लाश को ड्रम में रखने का आइडिया...क्यों कि साल 2020 में उस समय कोरोना का कहर बरपा हुआ था... जिस वजह से लाश ठिकाने लगाने का उसे कोई दूसरा तरीका नहीं मिला. इसलिए उसे ये ड्रम वाला आइडिया ही सही लगा...