आपने शायद महिलाओं में महाभारत के कुछ किस्से सुने होंगे, लेकिन अब हम आपको एक डॉन और माफिया के घर में हुए कलैश की कहानी सुनाएंगे। आम आदमी के घर में छोटी-मोटी बातों पर औरतों में तकरार और मनमुटाव होता रहता है, शायद आपके और हमारी रिश्तेदारी में भी ऐसे केस सामने आए होंगे लेकिन क्या माफिया के घर में भी ऐसा हो सकता है? सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन सच यही है। एक माफिया के घर में देवरानी और जेठानी की लड़ाई हुई थी, जिसकी चर्चा अब हर तरफ है। डॉन ऑफ चकिया, अतीक अहमद, जी हाँ यह क्राइम कथा उसी के घर से है। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक, असद और अशरफ के अतीत में जाने के बाद अब उनकी बेगम शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा के चर्चे हो रहे हैं।