Savdhan Hindustan

Sakshi Murder Case Update: Delhi के साक्षी हत्याकांड के 5 बड़े किरदार | Shahbad Dairy | Delhi Police

Episode Summary

34 वार, 5 किरदार.... इस एपिसोड में लाइव हिंदुस्तान से अंकुश बक्शी.... सावधान हिंदुस्तान के इस एपिसोड में बात करेंगे साक्षी हत्याकांड से जुड़े 5 चेहरों की... जैसे जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे इस केस में नए किरदारों की एंट्री हो रही है... लव ट्राएंगल, लव जिहाद से लेकर इस केस की हर एंगल से जांच हो रही है... दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, फिलहाल वो पुलिस रिमांड पर है... पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है जिसमें इस बात का जिक्र है कि साक्षी के शरीर पर 34 चोट के निशान मिलें हैं, 16 वार चाकू से किए गए थे, साथ ही पत्थर से भी उसे कुचला गया था.... अब आपको एक एक करके उन जांच और पूछताछ में सामने आए 5 किरदारों की पूरी कहानी बताते हैं....