साक्षी हत्याकांड में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे कई बड़े खुलासे हो रहे हैं... झबरू, नीतू, प्रवीण, आकाश के साथ 10 से ज्यादा दोस्तों के बयान दिल्ली पुलिस दर्ज कर चुकी है... साक्षी और साहिल एक दूसरे को 3 साल से जानते थे, दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन एक बात शायद साक्षी को भी नहीं पता थी जो उसकी मौत की असली वजह बन गई... खबरों के मुताबिक साहिल के लिए साक्षी अपने परिवार से लड़ती थी... वो उसपर आंख बंद करके विश्वास करती थी लेकिन उसका भरोसा टूट गया... सनकी साहिल ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई... साक्षी की दोस्त के मुताबिक साहिल और साक्षी की जान पहचान काफी पुरानी थी... दोनों ही शाहबाद डेयरी इलाके में रहते थे... साक्षी दसवीं में पढ़ती थी जबकि साहिल एसी का मैकेनिक था... दोनों की जान पहचान बढ़ने लगी, मिलना-जुलना हुआ और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई.... मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तब तक साक्षी को ये पता नहीं था कि साहिल का पूरा नाम साहिल खान है और उसके अब्बू का नाम सरफराज है... दावा किया जाता है कि साहिल गले में रुद्राक्ष पहनता था और हाथ में कलावा...