Savdhan Hindustan

Rajkot Fire News: 'मौत के गेमिंग जोन' में किसकी लापरवाही? वजह सामने आई

Episode Summary

बच्चे यहां आए तो थे अपनी खुशियां तलाशने लेकिन उन्हे क्या पता की मौत उनकी तलाश में बैठी हुई है...जी हां गुजरात के शहर राजकोट के एक मॉल में टीआरपी नाम के गेम ज़ोन में हुए अग्निकांड में अब तक 28 लोगों की लाशें मिल चुकी हैं...इनमें से 25 मरने वालों की पहचान हो चुकी है और उनमें चार 12 साल से कम उम्र के बच्चे हैं...अब तो इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने स्वत:संज्ञान ले लिया..लेकिन इस खतरनाक कांड के पीछे किसकी और किस हद तक लापरवाही है ये अब हादसे के 24 घंटे बाद सामने आने लगा है....