Savdhan Hindustan

Panjab Crime:घर के बाहर बैठी वृद्धा से की थी झपटमारी,Patiala पुलिस ने किया ये हाल

Episode Summary

एक बुजुर्ग महिला अपने घर के दालान में बैठी होती है कि तभी राह चलता एक शख्स आता है..जो अचानक से उन बुजुर्ग खातून पर झपटा मारता है इससे पहले कि वो कुछ समझ पाती उन्हे खींचता हुआ घर के गेट के पास लेकर आता है और फिर पल भर में बेहद फुर्ती के साथ महिला के कान को जोर से खींचता है..दरअसल वो कान में पहनी कीमती बालियां यानि इयरिंग खींच रहा होता है...महिला अपने आप को छुड़ाने की कोशिश करती है और फिर उन बुजुर्ग को वो बालियां खींचता हुआ जोर से धक्का देकर गिरा देता है..और भाग जाता है...ये वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया…