शरबत का लालच... साढ़े 8 करोड़ की चोरी करने वाली 'डाकू हसीना' को भारी पड़ गया... एक गलती ने लुधियाना की उस लड़की को जेल पहुंचा दिया... क्राइम कथा में आज बात होगी पंजाब की 'लुटेरी हसीना' की साजिश भरी कहानी की... आखिर कौन है वो मास्टरमाइंड जिसने साढ़े 8 करोड़ की लूट को अंजाम दिया... उसे इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ, ढाई महीने बाद उसने शादी की और फिर कंपनी ड्राइवर से फ्रेंडशिप करके उसने सबसे बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया... 10 रुपये की फ्रूटी का लालच और एक फोन कॉल ने पंजाब के बंटी बबली को फिल्मी स्टाइल में जेल पहुंचा दिया.... मनदीप कौर उर्फ डाकू हसीना अपने पति के साथ लूट की वारदात के बाद मन्नत करने हेमकुंड साहिब पहुंची थी... वो विदेश भागना चाहती थी... इसके बाद लुधियाना पुलिस ने हेमकुंड यात्रा रूट पर फ्रूटी सेवा का जाल बिछाया... इस जाल में डाकू हसीना फंस गई...