Savdhan Hindustan

Lawrence Bishnoi Shooter: Sampat Nehra की Crime Katha, जो Player से बना Gangster

Episode Summary

वो कभी नेशनल लेवल का खिलाड़ी था... उसने कई अवॉर्ड जीते लेकिन संगत का असर ऐसा हुआ कि वो अपराधी बन गया...क्राइम कथा में आज होगी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड और सबसे खास गुर्गे की... संपत नेहरा... ये वो नाम है जिसका जिक्र लॉरेंस बिश्नोई के साथ सबसे ज्यादा होता है... गैंगवार हो, हथियारों की सप्लाई या फिर हवाला का पैसा इधर-उधर भेजना, बिश्नोई गैंग इन सबमें सबसे आगे है और ये काम लॉरेंस के लिए करता है संपत नेहरा... लॉरेंस बिश्नोई के साथ संपत नेहरा भी जेल में बंद है लेकिन वो काल कोठरी से अपना क्राइम सिडिकेट चलाता है... गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने का जिम्मा संपत नेहरा को सौंप था जो मुंबई जाकर रेकी और हथियार तक खरीद चुका था... अब आपको लॉरेंस के इस मैनेजर की पूरी क्राइम कुंडली दिखाते हैं....