एक जेल में बंद है और दूसरा विदेश में बैठा है... जुर्म का साम्राज्य चलाने वाली गैंगस्टर्स की इस जोड़ी ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है... क्राइम कथा में आज बात होगी देश का सबसे बड़े गैंगस्टर बनने की राह पर चलने वाले लॉरेंस बिश्नोई की और उसके जिगरी यार गोल्डी बराड़ की... जुर्म की दुनिया में लॉरेंस बिश्नोई का नाम ऊंचे मुकाम पर है... जेल की सलाखें उसके शातिर इरादों को कैद नहीं कर पाती... वो जेल में बंद है लेकिन काल कोठरी में बैठकर साजिश रचता है और बाहर उसके गुर्गे उस वारदात को अंजाम देते हैं... राजस्थान, यूपी, पंजाब, दिल्ली में गैंगस्टर की ये जोड़ी सबसे ज्यादा एक्टिव है और अपना जुर्म का साम्राज्य चलाती हैं... जब से कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई जेल में बंद है, तभी से उसके गैंग की कमान कनाडा में बैठकर गोल्डी बराड़ ही संभालता है.... लॉरेंस बिश्नोई हो या फिर गोल्डी बराड़... गैंगस्टर्स की ये जोड़ी पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी है...