Savdhan Hindustan

Katihar Massacre: Bihar के कटिहार में Gang War का चौकाने वाला सच

Episode Summary

खाकी: द बिहार चैप्टर ( Khakee: The Bihar Chapter), इस नाम से एक वेब सीरीज रिलीज हुई... बिहार में आज के मौजूदा हालात पर ये एक दम सटीक बैठती है जिसका ताजा उदाहरण है कटिहार कांड... गैंगवार, नरसंहार और वर्चस्व की लड़ाई... ये सब कुछ देखने को मिला बिहार के कटिहार में... बिहार इन दिनों सुर्खियों में हैं... जहरीली शराब से मौत, तेजस्वी के नेतृत्व, नीतीश बाबू के बयान और कटिहार में हुए कांड को लेकर... बिहार विधानसभा सत्र के दौरान छपरा में हुए शराब कांड) की गूंज सुनाई दी गई... लेकिन कटिहार में कांड का मुद्दा किसी पार्टी ने उठाया शायद मामला जाति से जुड़ा था... कटिहार में जो कुछ हुआ वो भूमिहार vs यादव के बीच था... इस मुद्दे पर जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने आवाज उठाई और खुलेआम इंतकाम की बात कह डाली...