Savdhan Hindustan

Israel Hamas war: हमास- इजरायल जंग मे खुल कर हो रहे युध्द अपराध

Episode Summary

इजरायल ने इस हमले के बाद से लगातार बेहद आक्रमक रुख अख्तियार कर लिया है और इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगत रहे हैं गाजा में रह रहे फिलिस्तीनी नागरिक..हफ्ते भर में ही सैकड़ों गाज़ा वालों की मौत हो चुकी है और उससे भी ज्यादा लोग मौत के साये में जी रहे हैं... गाजा पट्टी में अब तक 1900 लोगों के मरने की खबर है जबकि 8 हजार के करीब लोग घायल हैं....इस जंग में अब वॉर क्राईम की खबरें भी ज़ोर पकड़ने लगी हैं...इज़रायल ने गाज़ा के लगभग 11 लाख लोगों को चेतावनी दी है कि वो गाज़ा छोड़ दें..क्यों कि अब इज़रायली सेना एक बड़ा काम करने जा रही हैं.