वो दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन मजहब के कारण उनकी लव स्टोरी का खौफनाक अंत हो गया... दोस्ती प्यार में बदली और 5 साल तक रिलेशनशिप चला लेकिन इस रिश्ते को नजर लग गई... शाइस्ता... ये नाम आप इन दिनों खूब सुन रहे होंगे... अतीक हत्याकांड के बाद से उनकी बेगम शाइस्ता परवीन सुर्खियों में है... डॉन ऑफ चकिया की बेगम पर इनाम घोषित है लेकिन क्राइम कथा में आज हम बात प्रयागराज की नहीं बल्कि गुजरात की शाइस्ता की करेंगे...