सबूत-जांच और दलीलों के पेंच ऐसा फंसा कि गीतिका केस में कांडा साहब बरी हो गए... 2012 में गीतिका ने मौत को गले लगाया और ठीक 11 साल बाद हरियाणा के हिसार से निर्दलीय विधायक को कोर्ट ने रिहा कर दिया... क्राइम कथा में आज बात होगी एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में कांडा के बरी होने की पूरी कहानी की... बात होगी कैसे इस केस ने न्यायिक प्रक्रिया को सवालों के घेरे में ला दिया है... कई साल ट्रायल चला लेकिन सबूतों के अभाव में आरोपी बरी हो गया... बताएंगे आपको कैसे केस का मुख्य गवाह अमेरिका भाग गया और क्यों गीतिका की मां ने भी मौत को गले लगाया.... गीतिका ने अपनी मौत के लिए आरोपी गोपाल गोयल कांडा और अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था...