शुक्रवार 27 अक्टूबर को इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रही..कीर्ति सिंह गाजियाबाद के अपने कॉलेज से घर जा रही थी। वो अपनी एक सहेली के साथ गाजियाबाद के एनएच- 9 पर ऑटो में बैठकर अपने घर हापुड़ के लिए निकली थी। तभी दो बाइक सवार बदमाश ऑटो के किनारे आए और कीर्ति से उसका फोन छीनने लगे.. चलती ऑटो से गिरने से कीर्ति के सिर में गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.चलती ऑटो से गिरने से कीर्ती के सिर की हड्डी टूट गई। ऑटो वाला और उसकी सहेली उसे अस्पताल लेकर गए।..हालत गंभीर होने पर उसे हापुड़ के अस्पताल से गाजियाबाद लाया गया.. दो दिन तक वो जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ती रही लेकिन अफसोस कि ज़िदगी हार गई और मौत जीत गई.