Savdhan Hindustan

Deoria Hatyakand Update Prem Chandra Yadav के कातिल का खुलासा । CM Yogi । Satya Prakash Dubey

Episode Summary

यूपी के दो अक्टूबर 2023 को हुये देवरिया हत्याकांड में एक बेहद सनसनीखेज़ इल्ज़ाम समाने आया है. इस हत्याकांड में मारे गये प्रेम यादव की बेटी अर्चना का कहना है सत्यप्रकाश के बेटे देवेश ने ही मेरे पिता को मारा है. मेरे पापा के पास 2 अक्टूबर के दिन सुबह सुबह कॉल आया था. उन्होंने सिर्फ इतना बताया था कि खेत से जुड़े किसी काम को लेकर ये कॉल था. फिर पापा खेत चले गए. वहां से सत्यप्रकाश दूबे का बड़ा बेटा पापा की बाइक लेकर चला गया. पापा बाइक लेने जब उनके घर गए तो पीछे से उन पर वार किया गया. इसके बाद देवेश को वहां से भगा दिया गया था. वही मेरे पापा का कातिल है. अर्चना का ये आरोप बेहद गंभीर है..लेकिन इसके साथ ही उसने यूपी सरकार को भी कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है