ये मामला उत्तरप्रदेश के देवरिया के थाना रुद्रपुर के फतेहपुर गांव का है। एक परिवार है प्रेमचंद यादव का और दूसरा सत्य प्रकाश दुबे का। प्रेमचंद यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य था। उसका और सत्य प्रकाश का जमीन को लेकर काफी समय से झगड़ा चला आ रहा था...लेकिन 2 अक्टूबर 2023 की सुबह जैसे ही प्रेमचंद्र यादव की लाश मिली इस जमीनी झगड़े ने खौफनाक रूप ले लिया...अब एक चश्मदीद की बातों पर यक़ीन करें तो इस वारदात में एक नया एंगल सामने आया है