'मिशन मालामाल' के लिए सिंगर कातिल बन गया... चंद पैसों के लालच के लिए वो उस हद तक चले गए जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था... क्या कोई इतना बेरहम हो सकता है कि पैसों के लिए किसी की जान ले ले... जी हां, दुनिया में ऐसे कई लोग हैं और इसका सबसे ताजा उदाहरण है देश की राजधानी दिल्ली... दिलवालों की दिल्ली में साक्षी के साथ हुई हैवानियत का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जमना पार में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई... क्राइम कथा में आज बात होगी दिल्ली के कृष्णा नगर में हुए मां बेटी के दोहरे हत्याकांड की... एक कंप्यूटर टीचर और दूसरा म्यूजिक कंपोजर लेकिन कम वक्त में ज्यादा पैसा कमाने की भूख उन्हें गलत रास्ते पर ले आई और उन्होंने डबल मर्डर की साजिश रच डाली...