Savdhan Hindustan

Delhi Double Murder Case: Gokalpuri में बहू ने की सास-ससुर की हत्या

Episode Summary

पैसे और सेक्स की भूख के चलते वो कातिल बन गई... देश का दिल कहे जाने वाले दिल्ली में किलर बहू ने हैवानियत की सारी हदें पार कर डाली... वो ये भूल चुकी थी कि उसका एक बच्चा भी है और अगर वो पकड़ी गई तो उसका क्या होगा... लेकिन इसके बावजूद उसने प्रेमी के साथ मिलकर डबल मर्डर की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया... ऐसा क्या हुआ कि घरवालों को बहू ने मौत की घाट उतार दिया, हकीकत जानने के लिए आपको कोरोना काल में जाना पड़ेगा.... तो चलिए शुरुआत करते हैं इस क्राइम कथा की....