Savdhan Hindustan

Alwar Triple Murder: ब्लाइंड मर्डर केस का Police ने किया खुलासा| Live In Relationship

Episode Summary

13 फरवरी 2024.राजस्थान के अलवर के वैशाली नगर के एक पुराने कुंए से दो बच्चों और एक औरत की लाश मिलती है..वो तो तीनों लाशें कुएं में ही खुर्द बुर्द हो जाती लेकिन बड़ी बात ये रही कि जल्दबाजी में एक शव कुएं की मुंडेर के पास लोहे के एंगिल पर ही अटक गया,...पुलिस आती है तीनों लाशों को मशक्कत के बाद निकाला जाता है...अलवर पुलिस तुरंत इस केस को सुलझाने में जुट गई...तीनों लाशों में एक बात कॉमन थी वो थी मरने वालों की जुबान बाहर को निकल आना..इससे पुलिस इस नतीजे पर तो पहुंची की तीनों का गला दबाकर कत्ल किया गया है लेकिन किसने और क्यों ये बड़ा सवाल था....